बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट Bihar Apna Khata पर जाकर आप Bhulekh Bihar को आसानी से हासिल कर सकते हैं. दोस्तों Bihar Bhu Abhilekh का बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से कैसे ऑनलाइन निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में Step By Step दी गई हैं.
भूमि जानकारी बिहार , Land Record Bihar Online, Bihar Bhumi Jankari, Bihar Bhu Abhilekh
यदि आप Bhumilekha Bihar की सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें. इस पोस्ट में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं.
इस पोस्ट में आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Bihar) के अधिकारिक पोर्टल की सभी जानकारी जैसे – बिहार अपना खाता पोर्टल क्या हैं? इस का उद्देश्य क्या हैं? इस पोर्टल का क्या लाभ हैं? जमाबंदी और भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखें. बिहार भूमि के दस्तावेज़ की जानकारी कैसे प्राप्त करें. इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ विस्तारपूर्वक दी गई हैं.
Bhulekh Bihar
भूलेख को कई नामों से भी जाना जाता हैं. जैसे – खाता, जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का व्योरा, खसरा खतौनी इत्यादि. बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दुवारा जिस पोर्टल को संचालित किया जाता हैं. आप इस अधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने सुविधा अनुसार आप पोर्टल के माध्यम से चयनित सुविधा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Bhulekh Bihar से सम्बंधित दस्तावेज़ का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
Land Record Bihar, Online Land Records in Bihar
बिहार राज्य के Land Record Bihar की जानकारी अब कोई भी अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्पूटर से निकाल सकता हैं. एक समय था जब अगर किसी को जमीन Land Record in Bihar की कोई भी जानकारी या दस्तावेज़ को पता करना था. तो सरकारी बाबुवों और सरकारी कार्यलय का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय और धन और की बहुत ही ज्यादा बर्बादी होती थी. और अनेकों प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता था. लेकिन आज के समय में आप किसी भी Bihar Bhumi Record की ऑनलाइन अपने घर बैठे ही चार से पांच मिनट में इंटरनेट से ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
यदि आप बिहार में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको सबसे पहले बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस जमीन के दस्तावेज़ की जाँच कर लेनी चाहिए. इससे पता चल जायगा की उस जमीन के असली मालिक कौन हैं. और उसका क्षेत्रफल कितना हैं.
पहले के समय में बिहार राज्य में जमीन की खरीद बेच में बहुत ही गड़बड़ी पाई जाती थी. लेकिन जब से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपना अधिकारिक पोर्टल को लंच किया हैं. तब से पहले की अपेक्षा बिहार में जमीन की खरीद बेच में गड़बड़ी पाई गई हैं.
बिहार अपना खाता (Land Records Online Bihar) की सेवाएँ.
1. अपना खाता खसरा खतौनी नकल
2. बिहार मौजा समस्त खातें
3. खाता खसरा संख्या अधिकार अभिलेख
Land Record Bihar Online पोर्टल के लाभ.
1. इस सुविधा का लाभ बिहार की जनता जिनके पास भी जमीन हैं. वह उठा सकते हैं.
2. इस Land Record Bihar Online की सुविधा से बिहार के नागरिक को समय की बचत होगी और उन्हें सरकारी कार्यलय और सरकारी बाबुओं का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
3. इस पोर्टल से आप अपना खसरा और खाता नंबर डालकर अपने जमीन के दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.
4. बिहार राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी आप ऑनलाइन तो प्राप्त कर ही सकते हैं. और उन दस्तावेजों का प्रिंटआउट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar Bhumi Jankari से सम्बंधित अनेक प्रकार की सुविधा दी हैं. वेबसाइट पर दी गई तालिका के अनुसार आप भूमि अधिग्रहण अधिसूचना, अपना खाता, भू नक्शा ऑनलाइन देखें, जमाबंदी नक़ल देखें, भुलेख बिहार भूमि जानकारी बिहार की जाँच इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Land Record Bihar Online कैसे निकालें.
Step 1 – Land Record Bihar Online की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – उपर दिए गए लिंक को जब आप open करते हैं. तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होता हैं. जिस पर आपको “आपना खाता” का विकल्प देखने को मिलता हैं. अब आपको इस विकल्प क्लिक करना होगा. तब एक नया पेज ओपन होता हैं.
Step 3 – अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ हैं. इस पर बिहार का नक्शा दिखाई देता हैं. जिसमे बिहार के सभी जिलों के नाम को दर्शाया गया हैं. आपको जिस जिले की जानकारी चाहिए उस पर क्लिक कर दें.
Step 4 – आपके सामने अब जिस जिलें का चुनाव आपने किया हैं. उस जिलें का नक्शा दिखाई देता हैं. इस नक्शे में उस जिले के सभी प्रखंडों का नाम को दर्शाया गया हैं. आप अपने प्रखंड के नाम का चुनाव करके उस पर क्लिक कर दें.
Step 5 – अब जो आपके सामने पेज ओपन हुआ हैं. उस पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. जैसे – आपके जिले का नाम, अनुमंड का नाम, सेलेक्ट करना होता हैं. आपको जिसकी जानकारी चाहिए उसको सेलेक्ट कर लें.
Step 6 – जो आपसे जानकारी मांगी गई हैं. उसका आप चुनाव कर लेते हैं तब आपको आपना खाता देखने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स मिल जाता हैं. जैसे – पहले विकल्प में “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार” देख सकते हैं. दुसरे विकल्प से आप “मौजा के समस्त खातों को खेसर संख्या के अनुसार देखें” तीसरे विकल्प में आपको खाता संख्या से देखने को मिल जाता हैं. चौथे विकल्प में आपको खेसरा संख्या से देखने का ऑप्शन्स मिल जाता हैं. और पांचवां विकल्प से आप खाता धारी के नाम से देख सकते हैं. आप अपने अनुसार किसी विकल्प का चुनाव करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Step 7 – आप यदि मौजा के सभी खातों के जानकारी को नामानुसार देखना चाहते हैं. तो आपको अपने मौजा के नाम को सेलेक्ट करना होगा. यहाँ पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा. जिसमे हिंदी वर्ण माला के सभी अक्षर दिखाई देते हैं. आपके मौजा के नाम जिस अक्षर से शुरू होता हैं. उस पहले अक्षर को इस बॉक्स में दिए गए अक्षर को सेलेक्ट करना होगा. तब उस अक्षर से जितने भी नाम हैं वह आपको दिखाई देने लगते हैं. उसमे से आप अपने मौजा का चुनाव कर लें. और खाता खोलें बटन को क्लिक करें. उसके बाद निचे में एक सूची खुलेगी. जहाँ पर आपको रैयत धारी का नाम, उनके पिता या पति का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या के अनुसार खाता देख सकते हैं. इस सूची में जो आपको “देखें” बटन का लिंक दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करते ही उस रिकार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी open हो जाती हैं.
Jamabandi Bihar का ऑनलाइन कैसे देखें.
Step 1 – अगर आप बिहार का भुलेख नक़ल देखना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको Jamabandi Bihar के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – आप जैसे ही वेबसाइट ओपन करते हैं. तो आपको होम पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प मिल जाता हैं. इस लिंक पर आप क्लिक कर दें. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता हैं.
Step 3 – इस नई पेज पर आपको बिहार के नक्शे के साथ उसमे सभी बिहार के जिलों का नाम दिखाई देता हैं. आप अपने जिले के नाम का चुनाव करके उस पर क्लिक कर दें.
Step 4 – अब जो आपके सामने पेज खुला हैं. उस पर जो आपने जिले का चुनाव किया हैं. उसके नक्शे के साथ उस जिले के सभी प्रखंडो का नाम दिखाई देता हैं. आप अपने प्रखंड के नाम का चुनाव करके उस पर क्लिक कर दें.
Step 5 – इस नई पेज पर आपको Jamabandi Bihar का देखने के लिए बहुत सारा विकल्प मिल जाता हैं. आप अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Step 6 – इसके बाद आप वही पर दिए गए विकल्प “खाता एवं जमाबंदी पंजी देखें” और जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण रजिस्टर बटन पर क्लिक करके Jamabandi Bihar भुलेख की नक़ल को देख सकते हैं.
Bhu Naksha Bihar का ऑनलाइन कैसे निकालें.
Step 1 – बिहार राज्य के किसी भी जमीन का Bhu Naksha Bihar का देखने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha पर जाना होगा.
Step 2 – अब आपको यहाँ पर अपने जिलें का नाम, सवडिविजन का नाम, सर्किल का नाम, मौजा का नाम का चुनाव करना होगा.
Step 3 – जब आप अपने डिस्ट्रिक्ट सवडिविजन और मौजा का चुनाव कर लेते हैं. उसके बाद आपको भू नक्शा का मैप दिखाई देगा. आप खसरा नम्बर को सर्च बॉक्स में डालकर सर्च भी कर सकते हैं.
Step 4 – आप मैप में जैसे ही खसरा नम्बर का चुनाव करते हैं. उसी पेज पर बाई साइड में उस खसरा नम्बर से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देती हैं.
Step 5 – आपको अपने जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए दिए गए “Map Report” आप्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जायगा.
Step 6 – इस पेज पर भू नक्शा से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं.
दाखिल ख़ारिज / एल पी सी आवेदन कैसे करें.
Step 1 – आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/newhome2.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने जो वेबसाइट का पेज खुला हैं. आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल पी सी आवेदन” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3 – अब आपके सामने जो नया पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर आपको सबसे पहले “रजिस्ट्रेशन” या login करना पड़ेगा.
Step 4 – अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आता हैं. जिसमे आपसे कुछ जानकारी भरने को कहा जाता हैं. जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, जिला, पिन कोड, ईमेल, आदि को भरकर सबमिट करना होगा.
Land Tribunal टोकन स्टेटस कैसे पता करें.
Step 1 – आपको सबसे पहले Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Bihar के अधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता हैं. तब आपको इस पेज पर “Land Tribunal” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3 – अब आपको इस नई पेज पर “Token Status” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 4 – अब जो पेज आपके सामने ओपन हुई हैं. उस पेज पर टोकन नम्बर को भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 5 – आपके सामने टोकन स्टेटस की स्थिति आपके कम्पूटर स्क्रीन पर दिखाई देती हैं.
Land Tribunal / Case Status जानने की प्रक्रिया
Step 1 – आपको बिहार राज्य सरकार के अधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने जो वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ हैं. उस पर “Land Tribunal” का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. उस पेज पर बाएं तरफ “Case Status” का आप्शन आपको दिखाई देता हैं. उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
Step 4 – इस पेज पर आपको कुछ जानकारी भरने को कहा जाता हैं. जैसे – Nature Of Case, Case Number और Year आदि. जानकारी भरने के बाद search बटन पर क्लिक करना होगा. और केस स्टेटस की जानकारी आपके सामने ओपन हो जाती हैं.
Land Tribunal आर्डर एंड जजमेंट को कैसे जाँच करें.
Step 1 – सबसे पहले आपको बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने जो वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ हैं. उस पर “Land Tribunal” का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. उसके बाएं तरफ “Orders & Judgement” का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा.
Step 4 – इस नई पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं, उसको भरने के बाद “View Details” के बाद पर क्लिक करना होगा.
Land Tribunal Filling Procedure जानने की प्रक्रिया
Step 1 – आपको सबसे पहले Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Bihar के अधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने जो वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ हैं. उस पर “Land Tribunal” का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3 – जो पेज आपके सामने ओपन हुआ हैं. उसमे बाएं तरफ “Filling Procedure” का विकल्प आपको दिखाई देता हैं. उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
Step 4 – अब आपके सामने पूरा Filling Procedure खुलकर सामने आ जायगा.
Court Case Cause List देखने की प्रक्रिया
Step 1 – आपको सर्वप्रथम बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार के ऑफिसियल वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/Default.aspx पर जाना होगा.
Step 2 – आपके सामने जो होम पेज ओपन हुआ हैं. उस पेज पर बाएं साइड में “DCLR Court Case” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर आपको क्लिक करना होगा.
Step 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. यहाँ पर आपको “Cause List” का आप्शन दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करना होगा.
Step 4 – यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. उसको भरने के बाद “See Causelist” के बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद पूरी जानकरी आपके सामने होगी.
Some Important Link
दाखिल खारिज | Click Here |
डाटा एंट्री/अपलोड इवेंट | Click Here |
रिपोर्ट | Click Here |
रजिस्टर टू अद्यतन | Click Here |
Bihar Apna Khata HelpLine
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-345-6215
आधिकारिक ईमेल आईडी – [email protected]
कार्यालय का पता :-
प्रमुख सचिव
राजस्व और भूमि सुधार विभाग
पुराना सचिवालय, बेली रोड
पटना – 800-005 (बिहार)
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 01 – बिहार भू राजस्व रिकॉर्ड (ROR) क्या हैं?
रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (ROR) भूमि के असली मालिक कौन हैं. इसकी सत्यता की जाँच करने की सुविधा प्रदान करता हैं. यह जमीन के झूठे दावे को पता लगाने में मदद करता हैं.
प्रश्न 02 – खतौनी क्या हैं?
यह खतौनी एक भूमि अभिलेख हैं. इसमें एक ही स्थान पर भूस्वामी के सभी खसरों की जानकारी दी जाती हैं.
प्रश्न 03 – खसरा क्या हैं?
खसरा एक भूमि अभिलेख हैं. इसमें एक भूस्वामी को एक नम्बर दिया जाता हैं. इस नम्बर के आधार पर उस भूमि की क्षेत्रफल रकवा से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती हैं. सरकारी दस्तावेज़ में इसी नम्बर के आधार पर भूमि की सुचना को संरक्षित किया जाता हैं.
प्रश्न 04 – Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Bihar कौन – कौन सी ऑनलाइन सुविधा देती हैं?
Land Record in Bihar की सभी जानकारी बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध हैं. जैसे – अपना खाता, भुलेख, भू नक्शा, जमाबंदी, खाता – खतौनी नक़ल इत्यादि.
प्रश्न 05 – म्यूटेशन मामलों के निपटारा के लिए कितने दिनों का समय सीमा निर्धारित की गई हैं?
म्यूटेशन के मामले में जब कोई आपति नहीं हैं. तो म्यूटेशन की प्राप्ति की तारीख से 21 कार्य दिवसों का समय लगता हैं.
Bihar Bhumi Jankari – Bhulekh Bihar Mobile Apps
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल हैं. तो आप अपने मोबाइल से ही Bhulekh Bihar Mobile Apps के माध्यम से (Bhumi Jankari Bihar) भूमि जानकारी बिहार से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए Bhulekh Bihar Mobile Apps को आपको अपने मोबाइल में इंस्टालेशन करना होगा. यह Mobile Apps आपको गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध मिल जायगा. यहाँ से आप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं.
Land Record Bihar Online, Bhumi Jankari Bihar Land Record, Bihar Bhu Abhilekh, Online Land Records in Bihar, Bihar Bhumi Jankari, Bhumi Jankari Bihar, Bhumijankari Bihar, Bhumi Jankari in Bihar, Land Record Bihar, Bhumilekha Bihar, Bhulekh Bihar.
यह भी पढ़ें:-
जमीन का रसीद ऑनलाइन
भू नक्शा बिहार
किसान रजिस्ट्रेशन बिहार
कृषि विभाग बिहार सरकार
आपको यहाँ पर All Bihar Job, Railway Jobs, Bank Jobs, Admit Card, Result and Admission के बारे में सभी जानकारियाँ प्रदान की जाती हैं.
बिहार जॉब से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए आप यहाँ क्लिक करें | Bihar Job |
रेलवे जॉब (Current Railway Vacancy) की सभी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें | Railway Jobs |
बैंक जॉब (Bank Jobs) से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें | Bank Jobs |
Latest Defence Job की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Defence Job |
Bihar Admission 2021 की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Admission |
बिहार के सभी योजनों की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Yojana |
दोस्तों आपको यह Land Record Bihar Online, भूमि जानकारी बिहार पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.