Krishi Vibhag Bihar Sarkar – बिहार सरकार ने किसानो को लाभ पहुचाने और कृषि करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजना चलाई हैं. सभी योजनाओं का देख – रेख और संचालन Department of Agriculture, Govt of Bihar कृषि विभाग और DBT Agriculture Bihar Govt करती हैं.
बिहार सरकार और केंद्र सरकार के दुवारा चलाई जानेवाली सभी योजना के लाभ के लिए किसान भाई को DBT Agriculture Bihar Govt के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना पंजीकरण करना पड़ता हैं. उसके बाद आप जिस योजना का पात्रता पूरा करते हैं. उस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसान भाई आपको इस लेख में Krishi Vibhag Bihar Sarkar के ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई हैं. जैसे – आप DBT Portal Bihar पर कैसे पंजीयन कर सकते हैं. और बिहार और केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि विभाग बिहार सरकार, Krishi Vibhag Bihar Sarkar, Krishi Bihar
कृषि विभाग बिहार सरकार अब पूरी तरह डिजिटल हो गया हैं. Krishi Vibhag Bihar Sarkar ने DBT Portal Bihar की शुरुआत कर दी हैं. इस पोर्टल पर किसानो का ऑनलाइन ब्योरा इकट्ठा किया जाता हैं. और उसके बाद इस वेबसाइट पर जितने भी पंजकृत किसान हैं. उनको सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं.
कृषि विभाग बिहार सरकार की पूरी कोशिश होती हैं. की ज्यादा से ज्यादा किसान भाई अपना पंजीयन DBT Portal Bihar पर कराएँ और सरकार दुवारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.
आप Krishi Bihar राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना पंजीयन करा देते हैं. तो आप केंद्र सरकार दुवारा चलाई जानेवाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
DBT Agriculture Bihar Govt के पोर्टल के माध्यम से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. डीबीटी बिहार पोर्टल पर जितनी भी बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से योजना चलाई जाती हैं. उन सभी योजनाओं के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं. जैसे – बीज अनुदान, कृषि यांत्रिक योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, जैविक खेती अनुदान, डीजल अनुदान और सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सीडी इत्यादि.
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन – Bihar Kisan Registration
किसान भाई आप अगर बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के किसानों के लिए जो योजनाएँ हैं. उन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले DBT Portal Bihar पर जाकर अपना पंजीयन करना होता हैं. पंजीयन करने की कोई अंतिम समय सीमा सरकार दुवारा निर्धारित नहीं की गई हैं. इसलिए आप कभी भी घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी बिल्कुल सरल तरीके से अपना पंजीयन कर सकते हैं. यह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र या सहज केंद्र से भी अपना पंजीयन करा सकते हैं.
किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
3. किसान का बैंक विवरण
(i) बैंक अकाउंट नंबर
(ii) IFSC कोड
किसान भाई अब आगे विस्तार से Step By Step जानते हैं. की DBT Portal Bihar पर अपना पंजीयन कैसे करते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको Krishi Vibhag Bihar Sarkar की ऑफिसियल DBT Portal Bihar https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – जब DBT Portal Bihar ओपन हो जाता हैं. तब वेबसाइट के Home पेज पर उपर में ही मेनू टैब में “पंजीकरण” का विकल्प आपको मिल जाता हैं. इसी टैब में आपको “पंजीकरण करें” का विकल्प मिल जाता हैं. जिसपर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलता हैं.
Step 3 – जो नया पेज खुलता हैं. उस पेज पर आपको तीन Option देखने को मिलता हैं.
(i) डेमोग्राफी के साथ ओटीपी (DEMOGRAPHY + OTP)
(ii) डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ (DEMOGRAPHY + BIO – AUTH)
(III) आईरिस (IRIS)
इस पेज पर आपको जो तीन Option मिलते हैं. उनमे से पहला Option डेमोग्राफी के साथ ओटीपी (DEMOGRAPHY + OTP) सबसे आसान तरीका हैं. इसलिए आपको पहले Option का चुनाव करना चाहिए. क्योकिं और जो दो विकल्प दिए गए हैं. अगर आप उनका चुनाव करते हैं. तो उसके लिए आपके पास अंगूठा स्कैन करने वाली मशीन और आँखों को स्कैन करने वाली मशीन की जरुरत पड़ती हैं.
Step 4 – आप जब बायोमैट्रिक के विकल्प का चुनाव कर लेते हैं. तब एक और नया पेज खुलता हैं. जिसमे आपका आधार नम्बर और नाम जो आधार कार्ड पर अंकित हैं. भरने को कहा जाता हैं. जब आप यह दोनों जानकारी भर देते हैं. उसके बाद आप नीचे दिए गए एफिडेविट के चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढें। अब आपको Authentication के Option पर क्लिक करना हैं. आप जैसे ही क्लिक करते हैं. उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हैं. उस पर एक OTP आता हैं. उस OTP को यहाँ भर दें. उसके बाद Valid OTP के Option पर क्लिक करें. तब एक और नया पेज खुलेगा.
Step 5 – जो नया पेज खुला हैं. उस पेज पर आपको तीन विकल्प सेलेक्ट करने को मिलता हैं. लेकिन आप “किसान पंजीकरण” वाला विकल्प का ही चुनाव करें.
Step 6 – जब आप “किसान पंजीकरण” वाला विकल्प को सेलेक्ट करते हैं. तो एक और नया पेज खुलता हैं. जिससे किसान की सभी जानकारियाँ को भरने के लिए कहा जाता हैं. आप किसान की सही जानकारी यहाँ पर भर दें. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका पंजियन हो चूका हैं. अपना पंजीकरण संख्या को नोट कर लें.
Step 7 – जब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं. तो आपको एक और नया पेज देखने को मिलता हैं. जहाँ पर कृषि विभाग बिहार सरकार में आपका पंजीकरण हो चूका हैं. यह देखने को मील जाता हैं. इस पेज का आप प्रिंटआउट करा लें. और उसे सम्भाल कर रख लें. आपको इसकी जरूरत भविष्य में कभी भी पड़ सकती हैं.
DBT Agriculture Bihar Govt के दुवारा चलाई जाने वाली योजना
बिहार राज्य सरकार के दुवारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली सब्सीडी योजनाओं के नाम जो निम्नलिखित हैं.
1. कृषि इनपुट अनुदान योजना
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
4. सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सीडी योजना
5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सीडी योजना
6. डीजल अनुदान खरीफ
7. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
8. कृषि यांत्रिक योजना
9. बिज अनुज्ञाप्ति राज्य सरकार हेतु आवेदन
10. बीज अनुदान योजना
यहाँ पर जितनी भी योजनाओं का नाम आपको उपर में दिए गए हैं. उन सभी योजनाओं का आवेदन आप DBT Portal Bihar के माध्यम से कर सकते हैं.
उपयोग पुस्तिका
आप जब DBT Portal Bihar की वेबसाइट को Open करते हैं. तो आपको होम पेज पर ही मेनू टैब में (उपयोग पुस्तिका) का option मील जाता हैं. इस “उपयोग पुस्तिका” टैब में योजनाओं से संबंधित सभी जानकारियां और दिशा – निर्देश मिल जाता हैं. आप अगर किसी योजना का आवेदन करते हैं. तो उपयोग पुस्तिका को एक बार जरुर चेक कर लें. आपको उस योजना से सम्बंधित सभी प्रश्नों का जवाब यहाँ पर मील जाता हैं.
बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित हैं. बिहार राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्र 93.60 लाख हैक्टेयर के आस – पास हैं. राज्य में लगभग 79.46 लाख हैक्टेयर भूमी कृषि के करने के योग्य हैं. लेकिन 43.86 लाख हैक्टेयर भूमी पर ही सिचाई सुबिधा उपलब्ध हैं.
बिहार कृषि निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा और केन्द्रीय स्तरीय संचालित योजनाओं का नाम इस प्रकार हैं.
बिहार राज्य प्रायोजित योजना
- अनुदानित दर पर बीज वितरण
- राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों में बीज उत्पादन
- मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम
- बीज ग्राम योजना
- एकीकृत बीज ग्राम योजना
- धान की मिनीकीट योजना
- बिहार राज्य बीज निगम का सुदृढ़ीकरण
- बिहार राज्य बीज प्रमाणन एजेंसी को सहायक अनुदान
- मिट्टी बीज एवं उर्वरक प्रयोगशाला के उन्नयन कार्यक
- कृषि यांत्रिकरण
- ई-किसान भवन का निर्माण
- टाल विकास योजना
- दियारा विकास योजना
- किसान सलाहकार योजना
- धान की कम्यूनिटी नर्सरी विकास
- धातु कोठिला का अनुदानित दर वितरण कार्यक्रम
- जैविक खेती प्रोत्साहन योजना
- बीजोपचार
- डीजल अनुदान वितरण
- बाजार समिति का जीर्णोद्धार
- जीरो टिलेज तकनीक से गेहूँ का प्रत्यक्षण
केन्द्र प्रायोजित योजना
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
- राष्ट्रीय तेलहन एवं ऑयलपाम मिशन
- राष्ट्रीय कृषि संधारणीय मिशन
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
- सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन
- नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान इन एग्रीकल्चर
Krishi Vibhag Bihar Sarkar FAQ
प्रश्न 01 – कृषि विभाग बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी हैं?
बिहार राज्य के कृषि विभाग ने एक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ लंच किया हैं. जिस पर Krishi Bihar से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई हैं. आप इस वेबसाइट पर जाकर आपना किसान कार्ड भी बना सकते हैं. जिसमे आपको बिहार राज्य के किसानो के लिए जो योजनाएं सरकार चलाती हैं. उसका लाभ उठा सके.
प्रश्न 02 – कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण कैसे चेक करें?
आप बिहार राज्य के कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर आपको कुछ स्टेप्स फ्लो करना पड़ता हैं. जैसे – आप अपना मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर की सहायता से पंजीकरण को चेक कर सकते हैं.
प्रश्न 03 – कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या हैं?
बिहार राज्य सरकार अपने राज्य के किसानों को उनके फसल के प्रकृति आपदा से हुई नुकसान होने पर इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत जितनी फसल नुकसान होती हैं. उसको मुल्यांकन कर किसानों को हुई फसल छति के लिए अनुदान देती हैं. यह अनुदान का पैसा किसान के सीधे बैंक एकाउंट में आता हैं. जो बैंक एकाउंट आधार से लिंक हैं. उसी में पैसा आता हैं.
प्रश्न 04 – बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें?
किसानों को सभी योजाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता हैं. आप https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो कर के आपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए. क्योंकि पंजीयन करते समय आपके बारे में कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. वह आपके पास होनी चाहिए.
सारांश
इस पोस्ट में आपको Krishi Vibhag Bihar Sarkar के सभी योजनाओं का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं. बिहार और केंद्र सरकार की कितनी योजना इस समय किसानों के लिए चलाई जा रही हैं. उसकी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैं. और आप बिहार कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर अपन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं. उसकी सभी जानकारी स्टेप्स बाई स्टेप्स दी गई हैं.
कृषि विभाग बिहार सरकार, Krishi Vibhag Bihar Sarkar, Krishi Bihar, Bihar Sarkar Krishi Vibhag, Krishi Vibhag Bihar, Bihar Krishi Vibhag.