कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान, Bihar Diesel Anudan, Dijal Anudan Online
किसान भाई इस लेख में आपको कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान से सम्बंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई हैं. जैसे – आप ऑनलाइन डीजल अनुदान के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या हैं. कौन – कौन सी दस्तावेज़ की जरुरत पड़ती हैं. अब आइए विस्तार से Bihar Diesel Anudan के बारे में जानते हैं.
कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल और रबी फसल के लिए अनुदान दी जाती हैं. आप इन फसलों के लिए बिहार कृषि विभाग के DBT Portal Bihar पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
जो किसान डीजल पम्प सेट से खेती की सिचाई करते हैं. उन सभी किसानो को इस योजना के तहत लाभ पहुचाया जायगा. कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान योजना के अनुसार किसानों को धान की चार सिचाई के लिए प्रति एकड़ 400 रूपये डीजल सब्सीडी के रूप में दी जायगी. मक्का की दोनों फसलों के लिए अनुदान दी जायगी. और अन्य खरीफ फसलों में जैसे – दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियां, औषधि एवं सुगन्धित पौधों के तीन सिचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जायगा.
इस योजना के तहत पहले कृषि कार्य के लिए प्रतियूनिट बिजली दर 96 पैसे थी जिसे अब बिहार राज्य सरकार ने घटाकर उसे 75 पैसे प्रतियूनिट कर दिया गया हैं. यह दर निजी और सरकारी दोनों ट्यूबवेल पर लागु होंगे.
कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन
बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत बिहार राज्य के किसानो को फसलों की सिचाई पर मिलनेवाली अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता हैं. जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. वह कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना का आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का नियम गाँव और शहरों के लिए सामान रूप से लागु होगा.
बिहार राज्य सरकार दुवारा अब तय किया गया हैं. की बिजली विभाग को ट्रांसफर ख़राब होने की सूचना मिलने पर पहले 72 घंटो में नया ट्रांसफर्मर को लगाया जाता था. अब उसे 48 घंटे के अन्दर बदल दिया जायगा.
Bihar Diesel Anudan योजना के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
(1) किसान अपना नाम और अपने पिता/ पति का नाम आवेदन में आधार कार्ड के अनुसार ही भरें.
(2) आवेदन के समय किसान अपना बैंक का विवरण वहीँ डालें जो आधार कार्ड से जुड़ा हो. अन्यथा अनुदान की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी.
(3) आवेदन करने के लिए किसान को तीन भागों में बंटा गया हैं. (स्वयं, बटाईदार, स्वयं + बटाईदार) किसान इनकों किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकते हैं.
(4) स्वयं – इस स्थिति में किसान अपना थाना नम्बर, खता नंबर, खेसरा नम्बर, कुल सिचित रकवा और अगल – बगल के दो किसानों के नाम भरेंगें और डीजल की रसीद को अपलोड करेंगें.
(5) बटाईदार – इस स्थित में किसान खेसरा नंबर, कुल सिचित रकवा और अगल – बगल के दो किसानों के नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज़ और डीजल पावती रसीद करेंगें.
(6) स्वयं + बटाईदार – इस स्थिति में किसान स्वयं के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिचित रकवा और अगल – बगल के दो किसानों के नाम तथा बटाईदार की स्थिति में खेसरा नंबर, कुल सिचित रकवा, अगल – बगल के दो किसानों के नाम और साथ – साथ उनके दुवारा सत्यापित दस्तावेज़ और डीजल पावती रसीद को अपलोड करें.
(7) किसान के दुवारा भरे गए कुल सिचित रकवा के अनुसार ही कुल अनुवाद राशि का निर्धारण होगा. जो आवेदन के समय ही डिस्प्ले हो जाता हैं.
(8) सभी अनिवार्य जानकारी भरने के बाद किसान आवेदन में निचे दिए गए शपथ पत्र का चयन करेंगें. और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगें. तब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा.
यदि आपने सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही से भरा है और अपलोड किया हैं. तो उस पेज का बटन हरे रंग का दिखाई देगा. तब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें. अन्यथा अगर बटन काले रंग का दिखाई देता हैं. इसका मतलब यह हैं की आपने जो जानकारी भरी हैं और दस्तावेज़ को अपलोड किया हैं वह सही नहीं हैं.
जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं. तब आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आयगा. जो आपका आवेदन संख्या होता हैं. और आपका आवेदन स्वत: संबंधित कृषि समन्वयक को सत्यापन के लिए ऑनलाइन भेज दिया जाता हैं.
डिजल अनुदान योजना के लिए दस्तावेज़ और पत्रता
1 आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
2 आधार कार्ड
3 बैंक खाता
4 मोबाइल नंबर
5 किसान कृषि प्रमाण पत्र
6 डिजल की रसीद
Diesel Anudan Bihar Sarkar योजना के मुख्य तथ्य
- Bihar Diesel Anudan के अंतर्गत 3 गेहूं सिचाई के लिए अधिकतम 1200 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जाता हैं. एवं अन्य फसल दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जी, औषधि एवं सुगन्धित पौधों के लिए 2 सिचाई के लिए अधिकतम 800 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जाता हैं.
- Diesel Anudan का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायगा. इस योजना के द्वारा दिए जाने वाली धनराशि लाभार्थी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक एकाउंटेंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता हैं.
- बिहार राज्य के लोग Dijal Anudan Online के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें
किसान भाई आप डिजल अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आगे आपको Step By Step आवेदन करने की जानकारी दी गई हैं. आप स्वयं अपने मोबाइल से भी इस आवेदन को कर सकते हैं. या अपनी नजदीकी जनसेवा केन्द्र, लोक सेवा केंद्र या सहज केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) पर जाना होगा. जब आप वेबसाइट को Open करते हैं. तो आपके सामने उस वेबसाइट का Home पेज खुलता हैं.
Step 2 – होम पेज पर ही आपको डिजल अनुदान खरीफ फसल और डिजल अनुदान रवि फसल का विकल्प मिल जाता हैं. आप अपने अनुसार जिस फसल के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वह लिंक एक्टिव रहता हैं. उस पर क्लिक कर दें. उसके बाद एक नया पेज खुल जाता हैं.
Step 3 – इस पेज पर आपको किसान और सिचाई की भूमी की जानकारी मांगी जाती हैं. जैसे – किसान की पंजकरण संख्या, अनुदान का प्रकार आदि.
अगर आप DBT पोर्टल बिहार पर पंजीयन नहीं कराएँ हैं तो पहले आप इस वेबसाइट पर आपना पंजीयन करा लें.
इसके बाद आपके पास विकल्प बटाईदार यह स्वयं बटाईदार का विकल्प का चुनाव करते हैं. तो सबसे पहले आपको निचे फर्म को डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके फर्म को डाउनलोड करना होगा. यह फर्म आपको भर कर स्कैन करके अपलोड करना होता हैं. जब आप एक बटाईदार हैं. सभी जानकरी को भरने के बाद आगे बढ़ें.
Step 4 – डिजल की रसीद को अपलोड करते समय उस रसीद का Date को चेक कर लें. की कब से कब तक की Date की रसीद मांगी जा रही हैं. और आपका डिजल रसीद कम्पूटराइज होना चाहिए.
सभी जानकारियों को सही – सही भर दें. उसके बाद Vailidate बटन पर क्लिक कर दें. उसमे रसीद को अपलोड कर दें और सबमिट बटन को क्लिक कर दें. सबमिट करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाता हैं. आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
Bihar Diesel Anudan FAQ
प्रश्न 01 – बिहार डीजल अनुदान योजना क्या हैं?
बिहार राज्य सरकार ने किसानो को खेती के लिए Bihar Diesel Anudan योजना की शुरुआत की हैं. इस योजना में सरकार किसानो को डिजल पर सब्सीडी देती हैं. जो किसान डिजल पम्प सेट से खेतों की सिचाई करते हैं.
प्रश्न 02 – डीजल अनुदान लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
1आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
2 आधार कार्ड
3 बैंक खाता
4 मोबाइल नंबर
5 किसान कृषि प्रमाण पत्र
6 डिजल की रसीद
प्रश्न 03 – बिहार डीजल अनुदान योजना में डीजल खपत पर कितनी राशी प्राप्त होती हैं.
इस योजना के अंतर्गत डीजल के खपत पर फसल के अनुसार गेहूं के लिय प्रति एकड़ 3 सिचाई के लिए 1200 रूपये मिलते हैं. अन्य फसल के लिए 2 सिचाई के लिए 800 रूपये मिलते हैं. यानि 400 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान का लाभ मिलता हैं.
सारांश
इस पोस्ट में आपको Bihar Diesel Anudan के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं. सभी जानकारी आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही Diesel Anudan Form Online Bihar को अपने मोबाइल या कम्पूटर से भर सकें.
यह भी पढ़ें:-
दाखिल ख़ारिज बिहार
भू नक्शा बिहार
किसान रजिस्ट्रेशन बिहार
कृषि विभाग बिहार सरकार
आपको यहाँ पर All Bihar Job, Railway Jobs, Bank Jobs, Admit Card, Result and Admission के बारे में सभी जानकारियाँ प्रदान की जाती हैं.
बिहार जॉब से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए आप यहाँ क्लिक करें | Bihar Job |
रेलवे जॉब (Current Railway Vacancy) की सभी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें | Railway Jobs |
बैंक जॉब (Bank Jobs) से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें | Bank Jobs |
Latest Defence Job की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Defence Job |
Bihar Admission 2021 की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Admission |
बिहार के सभी योजनों की जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें | Yojana |
2 thoughts on “Bihar Diesel Anudan, कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान”