Bhu Naksha Bihar – यदि आप बिहार राज्य के किसी भी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं. तो आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं. Bhunaksha Bihar की सभी जानकारी आपको भू नक्शा बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर मील जायगी. आप उस नक़्शे को ऑनलाइन प्रिंट और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
दोस्तों इस लेख में आपको Bhu Naksha Bihar से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी दी गई हैं. आप ऑनलाइन Bhunaksha Bihar को कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ही भू नक्शा बिहार राज्य की जानकरी पा सकते हैं.
भू नक्शा बिहार, Bhu Naksha Bihar, Bhunaksha Bihar, Bihar Bhu Naksha
पहले के समय में जब किसी को अपने खेत, प्लाट, और जमीन का नक्शा की जरुरत पड़ती थी. तब सरकारी ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था. अधिकारीयों से भू नक्शा के लिए आवेदन करना पड़ता था. तब जाकर हमें नक्शा मिल पाता था.
लेकिन अभी के समय में आप ऑनलाइन घर बैठे ही किसी भी जमीन का नक्शा दो मिनट में निकाल सकते हैं. बिहार राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं. अभी भी कुछ जिलों का भू नक्शा अपडेट नहीं हो पाया हैं. राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं की बाकी बचे हुए जिलों का भू नक्शा जल्द से जल्द ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाए.
बिहार के उन जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
जिला नाम | जिला नाम |
नालंदा – Nalanda | मधेपुरा – Madhepura |
सुपौल – Supaul | लखीसराय – Lakhisarai |
बिहार के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं.
जिला नाम | जिला नाम |
अररिया – Araria | बक्सर – Buxar |
अरवल – Arwal | दरभंगा – Darbhanga |
औरंगाबाद – Aurangabad | पूर्वी चम्पारण – East Champaran |
गोपालगंज – Gopalganj | गया – Gaya |
बाँका – Banka | जमुई – Jamui |
बेगूसराय – Begusarai | जहानाबाद – Jehanabad |
भागलपुर – Bhagalpur | कैमूर – Kaimur |
भोजपुर – Bhojpur | कटिहार – Katihar |
खगड़िया – Khagaria | पूर्णिया – Purnea |
सहरसा – Saharsa | रोहतास – Rohtas |
किशनगंज – Kishanganj | समस्तीपुर – Samastipur |
मधुबनी – Madhubani | सारन – Saran |
मुंगेर – Monghyr | शेखपुरा – Shiekhpura |
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur | शिवहर – Sheohar |
नवादा – Nawada | सीतामढ़ी – Sitamarhi |
पटना – Patna | सीवान – Siwan |
वैशाली – Vaishali | पश्चिमी चम्पारण – West Champaran |
बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पहले ही जमीन के रिकार्ड को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लंच कर दी हैं. अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पूरी तरह डिजिटल हो चूका हैं. आप जमीन का रिकोर्ड, जमीन का लगान रसीद, भू नक्शा, जमाबंदी, खसरा ऑनलाइन देख सकते हैं.
जब से Bhunaksha Bihar राज्य का ऑनलाइन हुआ हैं. तब से बिहार राज्य के लोगों के लिए अपने खेत, घर, गांव, एवं सार्वजनिक स्थल का नक्शा देख सकते हैं. जिसमे चौहदी, जमीन के मालिक का नाम, खसरा, प्लाट नंबर, सड़क, नदी, नालों का भू नक्शा ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. और भू नक्शा बिहार का आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं. या Bihar Bhu Naksha Download भी कर सकते हैं.
भू नक्शा बिहार 2021 ऑनलाइन कैसे निकाले ?
दोस्तों अब आइए विस्तार से जानते हैं. की Bhu Naksha Bihar राज्य का कैसे देख सकते हैं. आपको नीचे Step By Step सभी ऑनलाइन प्रकिया की जानकारी दी गई हैं. जिससे आपको Bhunaksha Bihar को ऑनलाइन देखने में आसानी होगी.
Step 1 – आपको सबसे पहले Bhunaksha Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha पर जाना होगा. आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को Open कर सकते हैं.
Step 2 – वेबसाइट Open होने के बाद Bhu Naksha Bihar राज्य का देखने के लिए आपको अपना जिला, डिविजन और मौजा को सेलेक्ट करना होगा. आपको नीचे image में दिया गया हैं.
Step 3 – जब आप अपने District, Sub Div, Circle और Mauza का चुनाव कर लेते हैं. तब आपको भू नक्शा का मैप दिखाई देगा. जो मैप दिखाई दे रहा हैं. उसमे से आपको अपना खसरा नंबर को सर्च बॉक्स में डालकर सर्च भी कर सकते हैं.
Step 4 – जैसे ही आप अपने खसरा नंबर का चुनाव मैप में करते हैं. आपको उसी पेज पर बाएं साइड में उस खसरे नंबर से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देगा. आप जाँच कर लें की खसरा का Detail सही हैं या नहीं.
Step 5 – आपके खसरे की जानकरी सही हैं. तो उसका भू नक्शा निकालने के लिए वहीँ पर निचे में Map Report का विकल्प दिखाई देगा. भू नक्शा देखने के लिए उस Map Report आप्शन पर क्लिक करें.
Step 6 – आप जैसे ही Map Report के लिंक पर क्लिक करते हैं. आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा. जिसपर आपको भू नक्शा से सम्बंधित सभी जानकारी को देख सकते हैं.
Step 7 – इस भू नक्शा को आप प्रिंट या डाउनलोड भी करके save कर सकते हैं. और भविष्य में उपयोग के लिए शुरक्षित कर सकते हैं. आप अपने कीबोर्ड से CTRL + P बटन को प्रेस करें या ब्राउज़र के प्रिंट आप्शन में जाकर सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद save as PDF के ऑप्शन्स को सेलेक्ट करके भू नक्शा को Save कर सकते हैं.
Bhunaksha Bihar मोबाइल पर कैसे देखें?
यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल हैं. तो आप आसानी से भू नक्शा बिहार को अपने मोबाइल से ही देख सकते हैं. जो उपर में सभी स्टेप दिए गए हैं उसी स्टेप को मोबाइल के लिए भी फ्लो करना पड़ेगा. और भू नक्शा को सेव करने के लिए जो आप मोबाइल में ब्राउज़र use करते हैं. उसके मेनू में जाकर प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल में भू नक्शा को सेव कर सकते हैं.
Bhunaksha Bihar FAQ
प्रश्न 01 – Bhu Naksha Bihar मैप को ऑनलाइन कैसे देखें?
राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha पर जाकर आपको कुछ स्टेप फ्लो करने पड़ते हैं. जैसे – आपको अपने जिला का नाम, तहसील, गांव, सर्किल, खसरा नंबर को सेलेक्ट करना पड़ता हैं. इस प्रक्रिया के बाद आपको भू नक्शा बिहार राज्य का प्राप्त हो जाता हैं.
प्रश्न 02 – बिहार राज्य के खेत का भू नक्शा कैसे निकालें?
खेत का नक्शा निकालने के लिए आपको खेत का खसरा नंबर पाता होना चाहिए. यदि आपको खसरा नंबर की जानकारी हैं. तो आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, तहसील, गांव को सेलेक्ट करके और Map में खसरा नंबर को सेलेक्ट करके आप खेत का नक्शा निकाल सकते हैं.
प्रश्न 03 – क्या बिहार के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?
बिहार के सभी जिलों का भू नक्शा वर्तमान में ऑनलाइन नहीं निकाल सकते हैं. अभी कुछ जिलों के भू नक्शा को अपडेटेड नहीं किया गया हैं. राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार कोशिश कर रही हैं की जल्द से जल्द बचे हुए बाकी जिलों के भू नक्शा को ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाए.
प्रश्न 04 – Bhu Naksha Bihar से सम्बंधित समस्या की शिकायत कहाँ दर्ज करें?
यदि आपके किसी भी जमीन का भू नक्शा में त्रुटी हो तो आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आप [email protected] के दुवारा भी संपर्क कर सकते हैं.
Conclusion
आपलोगों को Bhunaksha Bihar से सम्बंधित सभी जानकरी दी गई हैं. की आप ऑनलाइन Bhu Naksha Bihar राज्य का कैसे आसानी से अपने घर बैठे ही निकाल सकते हैं. आपको अपने जमीन का भू नक्शे को निकालने के लिए सिर्फ जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए.
Bhu Naksha Bihar, Bhunaksha Bihar, भू नक्शा बिहार, Bhu Map Bihar, Bhumi Naksha Bihar, Bihar Bhu Naksha, Bihar Bhu Naksha Download, Bihar Bhumi Naksha, Bihar Bhunaksha.